गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

साक्षात्कार



प्रकाशित दिनांक 6 दिसंबर 2011

शुक्रवार, 25 नवंबर 2011

पहला दैनिक भास्कर का स्थापना दिवस



भास्कर के पहले स्थापना दिवस पर बांसवाड़ा में आयोजित हुए कार्यक्रम।



सोमवार, 14 नवंबर 2011

मेरा जन्मदिन



दैनिक भास्कर परिवार बांसवाड़ा की ओर से काटा गया केक।

विशेष स्टोरी



गुरुवार, 10 नवंबर 2011

रविवार, 23 अक्टूबर 2011

गुरुवार, 8 सितंबर 2011

धमाके और सहयोग

आतंकियों ने एक बार फिर अपने दांत दिखा दिए। देल्ही हाई कोर्ट परिसर में सात सितम्बर को हुई घटना ने सैकड़ों लोगों को जख्म दे दिए। कुछ ऐसे भी जो कभी नहीं भर सकते। सरकार हमेशा ऐसी घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों को सहायता रकम देकर शांत कर देती है। कुछ दिन विविध संगठनों की और से घटना की निंदा होती है। ..... और कुछ दिनों के बाद पीड़ितों को छोड़कर सभी भूल जाते है। कब तक हमारे देश में ऐसा चलेगा। क्या यहाँ इंसाफ न के बराबर है या यहाँ का प्रशासन इतना खोखला हो गया है की उसके पास आतंकियों को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं है। खोट तो यहाँ की सुरक्षा एजेंसियों में ही है। यह सोचने की बात है की इतने संसाधनों के बावजूद कोई शैतान बारूद और विस्फोटक पदार्थो के साथ कैसे हाई कोर्ट परिसर और संसद तक पहुंच सकता है। आखिर चुक कहा होती है। एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बंदरगाह और बड़े बड़े बस अड्डो्ं की सुरक्षा महज आम लोगों के समय को बर्बाद करने के लिए है। चंद रुपये की रिश्वत से भारत में आवाजाही के गेट खुल जाते है। ऐसे में हम यहाँ की सुरक्षा पर कैसे विश्वास कर सकते है।

सोमवार, 22 अगस्त 2011

पुण्यविमलजी महाराज पर स्टोरी



दोस्तों ! १९७२ के बाद जैन समाज को पुण्य विमलजी महाराज के परिवार के बारे में जानकारी हासिल करने की लालसा थी। लेकिन उसके लिए किसी ने प्रयास नहीं किया। मैं एक दिन ऑफिस में बैठा था और इसी बात का ख्याल आ गया। मैंने तुरंत गुजरात के पाटन में दिव्य भास्कर से संपर्क किया। जहा मेरे बात जनक जी से हुई, जो काफी लम्बे समय से पत्रकारिता कर रहे है, उनको महाराज जी की जितनी जानकारी थी उतनी दी और बस जांच पड़ताल शुरू कर दी, लगभग बीस दिन लग गए इस खोज में, लेकिन हमें सफलता ठोस मिली। मुझे ज्यादा ख़ुशी तब हुई जब उनका परिवार कुछ दिनों पहले ही बनकोड़ा आया और जिन लोगों को यह शक था की यह स्टोरी कही गलत तो नहीं है उनको भी जवाब मिल गया। खैर यह तो अपने-अपने विचार है। मैं उन लोगों का आभार ू
व्यक्त करता हूं।  जिन्होंने मुझे मैसेज भेज प्रोत्साहित किया।