आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। यह दिवस इसलिए महत्वपूर्ण नहीं की यह एक निर्धारित दिन है। इस दिवस के मायने बहुत बड़े है। इस दिवस की सार्थकता समझ ले तो यह जीवन के लिए नया वरदान साबित हो सकता है। नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तैयार कर सकता है। लेकिन इसके लिए ठोस सोच के साथ सकारात्मक पहल जरूरी है। हमारे रास्ते में यदि कुआं आ जाए तो हम उस कुएं के किनारे से चलकर आगे की ओर बढ़ेंगे। कोई भी ऐसा नहीं होगा कि वह सीधा चलता जाए और कुएं में अपना जीवन समाप्त कर दें। यहीं बात आज के इस मुद्दे पर लागू होती है। धूम्रपान यानी तंबाकू एक प्रकार का जहरीला कुआं है। यह एक ऐसी दर्द भरी कहानी लिखता है कि जीवन तड़प – तड़प कर समाप्त होता है। लेकिन फिर भी आज का यूथ हो या कोई उम्रदराज। इस जहर को छोड़ नहीं पा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह फैशन है। आज तंबाकू का सेवन और धूम्रपान भी फैशन की तरह हो गया है। यह एक ऐसा फैशन है जो स्वयं के साथ परिवार की आशाओं को भी धूमिल करता है। लेकिन फिर भी ना समझी की तरह इसे स्वीकार किया जाता है।
जब कोई ओहदे वाला व्यक्ति इस ओर आकर्षित रहता है तो उसे देखकर चार और सीख लेते है। भारतीय दृष्टि में असल मायने देखे तो यहीं है कि यहां के बड़े व्यक्तित्व ने इस ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। सरकार इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध क्यूं नहीं लगाती उसकी समीक्षा तो सरकार पर छोड़ देनी चाहिए। लेकिन, हमें क्या करना है यह हमें ही सोचना होगा। बॉलीवूड की पेजी थ्री पार्टी हो या फिल्मांकन । उसमें भी धूम्रपान को तवज्जो मिली है। आप टीवी के पूरे पर्दे पर उठता हुआ धूआं का प्रसारण कर रहे हो और नीचे चार शब्दों में लिख रहे हो कि धूम्रपान और शराब सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यदि इतना ही हानिकारक है तो यह दिखाने की जरूरत क्यों है। कलाकारों को अब ऐसे दृश्यों का विरोध करना चाहिए। सेंसर बोर्ड को भी ऐसे दृश्यों को रोकने की अपील करनी चाहिए। ऐसे उत्पादों के विज्ञापन पर भी रोक लगनी ही चाहिए। क्योंकि अधिकतर युवा ऐसे प्रभावित करने विज्ञापन और दृश्यों से अपना फैशन बना लेता है।
भारत के युवाओं में बढ़ते नशे को रोकने के लिए एक सकारात्मक पहल की जरूरत है। यदि युवा रुका तो वह दूसरों को भी जरूर रोकेगा। देश की बढ़ती तंबाकू चलन की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नए युग की शुरुआत जरूरी है। इसके लिए आर्थिक दृष्टि को भी पीछे छोड़ना पड़े तो उसमें कोई बुराई नहीं होगी।
- अमित शाह